Wednesday , January 28 2026 7:15 PM
Home / Sports / कार में बैठे रोहित शर्मा से सेल्फी के लिए मिसबिहेव, पूर्व कप्तान ने किया तब ऐसा काम

कार में बैठे रोहित शर्मा से सेल्फी के लिए मिसबिहेव, पूर्व कप्तान ने किया तब ऐसा काम


जामनगर में अपनी बेटी सैमी का बर्थडे मनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं। मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद बाहर निकलकर कार में बैठने के समय उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें रोहित शर्मा को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। इसी दौरान एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें कार में बैठे रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में दो युवा फैंस मिसबिहेव करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर रोहित शर्मा बेहद नाराज हुए हैं और उन्होंने अपनी कार का विंडो ग्लास ऊपर करने से पहले दोनों फैंस को चेतावनी भी दी है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर रोहित शर्मा के फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। उन्होंने इन दोनों युवाओं पर जमकर नाराजगी जताई है।
क्या दिख रहा है वीडियो में – यह घटना उस समय हुई है, जब एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह और दोनों बच्चों के साथ अपनी कार में सवार हो रहे थे। रोहित के बैठने के बाद जब कार चलने लगी तो वे विंडो ग्लास नीचे करके फैंस को अलविदा कह रहे थे। इसी दौरान दो युवा उनकी चलती हुई कार के पास आए और रोहित का हाथ पकड़ने की कोशिश की। हाथ पकड़ने के बाद दोनों रोहित के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। इस पर रोहित ने अपना हाथ तत्काल कार के अंदर खींच लिया और विंडो ग्लास चढ़ाते समय दोनों युवाओं को इस व्यवहार के लिए चेतावनी भी दी।