
बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर ऋतु मोनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर जहर उगला जाता है। लोग उन्हें कमेंट सेक्शन में गाली देते हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बेहद आम है। आम लोगों की तो बात अलग है लेकिन क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी वहां नहीं बख्शा जाता है। बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज लिट्टन दास के घर को कुछ ही समय पहले कट्टरपंथियों ने जला दिया था। वहीं बांग्लादेश महिला टीम की क्रिकेटर ऋतु मोनी के खिलाफ भी यही कट्टरपंथी जहर उगलते रहते हैं। उनकी कई सोशल मीडया पोस्ट पर यूजर्स ने बहुत सारे घिनौने कमेंट्स और गालियां दी हुई हैं।
ऋतु मोनी को पड़ी गालियां – ऋतु मोनी की कई इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स ने भर-भर कर गालियां दी हैं। वो एक समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं, लेकिन अब उन्होंने पहले के मुकाबले पोस्ट शेयर करना बंद कर दिया है। ऋतु के इंस्टाग्राम पर 1200 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने 50 से ज्यादा पोस्ट भी शेयर की हैं। लेकिन ज्यादातर पोस्ट पर उन्हें गालियां झेलनी पड़ती हैं। ये गाली देने वाले और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के ही कुछ कट्टरपंथी लोग हैं।
कमेंट सेक्शन में नफरत – बांग्लादेश के हिंदू खिलाड़ियों को अक्सर नफरत की नजरों से देखा जाता है। लिट्टन दास एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम को खूब मैच जिताए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके कमेंट सेक्शन में उन्हें जमकर गालियां पड़ती हैं।
बांग्लादेश के लिए खेले कई मैच – ऋतु मोनी ने बांग्लादेश के लिए वनडे और टी20 में कई मैच खेले हैं। उन्होंने 49 वनडे मैचों में 560 रन बनाए हैं। जहां उनका बेस्ट स्कोर नॉट आउट 67 रन का है। वहीं उन्होंने बांग्लादेश के लिए 76 टी20 भी खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 472 रन निकले हैं।
Home / Sports / घिनौने कमेंट्स और गालियों की भरमार, बांग्लादेशी महिला हिंदू क्रिकेटर के खिलाफ इतने नफरती क्यों हैं कट्टरपंथी?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website