Saturday , December 27 2025 12:47 AM
Home / Sports / विराट कोहली के लिए यादगार सीरीज… तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं आस-पास

विराट कोहली के लिए यादगार सीरीज… तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं आस-पास


विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने तगड़े प्रदर्शन के दम पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ कोहली पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने आदर्श और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 19 POTS पुरस्कारों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली की तगड़ी फॉर्म – यह उपलब्धि कोहली के शानदार प्रदर्शन का नतीजा है। इस सीरीज में उन्होंने कुल 302 रन बनाए। पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने क्रमशः 135 और 102 रनों की शतकीय पारियां खेलीं। तीसरे और निर्णायक वनडे में उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए, जिससे भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। कोहली का यह 11वां वनडे प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार है, जो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 11 पुरस्कारों के बराबर है और सचिन तेंदुलकर के 14 पुरस्कारों के बाद दूसरे स्थान पर है।
कोहली के अलावा, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 17 POTS पुरस्कारों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 14 पुरस्कारों के साथ चौथे और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या तथा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 13-13 पुरस्कारों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड:
20- विराट कोहली
19- सचिन तेंदुलकर
17- शाकिब अल हसन
14- जैक्स कैलिस
13- सनथ जयसूर्या
13 – डेविड वॉर्नर
कोहली ने किया कमाल – इस सीरीज में कोहली का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ था। एक फॉर्मेट (वनडे) खेलने को लेकर उनकी फॉर्म पर कुछ चिंताएं थीं, लेकिन उन्होंने इन सभी चिंताओं को दूर कर दिया। कोहली ने खुद कहा कि इस सीरीज में जिस तरह से उन्होंने खेला वह उनके लिए सबसे संतोषजनक रहा।