Monday , December 22 2025 11:31 AM
Home / News / जापान में अचानक धधक उठा ज्वालामुखी

जापान में अचानक धधक उठा ज्वालामुखी


टोक्योः जापान में अचानक ज्वालामुखी फटने से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू पर 4258 फुट की ऊंचाई पर स्थित आईओ यामा नामक ज्वालामुखी आज अचानक धधक उठा और उससे धुएं और चट्टानें बाहर आने लगीं। ज्वालामुखी फटने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

इससे पहले 2016 में दक्षिणी द्वीप क्यूशू में जापान का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय माऊंट एसो ज्वालामुखी फटने के बाद 11 हजार मीटर तक ज्वालामुखी की राख फैल गई थी। माऊंट एसो ज्वालामुखी समुद्र तल से 5 हजार 222 फुट की ऊंचाईं पर स्थित है।