
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को उनके निधन की पुष्टि की। सिम्पसन ने 1957 से 1978 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले। वह 39 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे, जिसमें उन्होंने 12 जीत दर्ज की। 41 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दौरान कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया। बाद में वह 1986 में ऑस्ट्रेलिया के पहले पूर्णकालिक कोच बने जिन्होंने 1987 विश्व कप और 1989 में एशेज सहित टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा बॉब सिम्पसन के निधन पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे और यह उन सभी के लिए एक दुखद दिन है जिन्हें उन्हें खेलते हुए देखने या उनके कौशल से लाभ उठाने का सौभाग्य मिला।’
Home / Sports / क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 41 साल की उम्र में कप्तानी पाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website