अभिनेत्री रोसारिओ डॉसन ‘जॉम्बीलैंड 2’ का हिस्सा होंगी। ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म में वूडी हैरेलसन, जेसी इसेनबर्ग, एमा स्टोन और एबीगेल ब्रेसलिन होंगे।
वहीं, पहली फिल्म का निर्देशन करने वाले रूबेन फ्लेशर सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे।
रोसारियो (39) के किरदार का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
इसका निर्माण गेविन पोलोन कर रहे हैं जबकि पॉल रेनिक और रेट रीज इसके कार्यकारी निर्माता हैं।
फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।