काबुल: काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट वीरवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया, जिसमें सुरक्षा बलों सहित करीब 20 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। धमाका काबुल के बनेई इलाके में हुआ।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों के पास जाकर खुद को धमाके के साथ उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पहले सुरक्षा कर्मियों ने इस इलाके में अवैध ड्रग्स और अल्कोहल लेनदेन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।