Wednesday , August 6 2025 10:41 PM
Home / Sports / अफगानिस्तान के ओपनर ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

अफगानिस्तान के ओपनर ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे


अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को 72 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पीछे छोड़ दिया है। शहजाद के अब 58 मैचों में 1779 रन हो गये हैं और टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट के 48 मैचों से 1709 रन हैं। शहजाद से आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल (61 मैच, 1806 रन) ,श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (80 मैच ,1889 रन) और न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैकुलम (71 मैच ,2140 रन) हैं।

अफगानिस्तान के ओपनर ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाये। शहजाद ने इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 चौके भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। दिलशान ने 80 मैचों में 223 चौके लगाये हैं।