Wednesday , October 15 2025 2:28 PM
Home / Off- Beat / मौत के 27 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, लिखे ये शब्द फिर छोड़ दिए प्राण

मौत के 27 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, लिखे ये शब्द फिर छोड़ दिए प्राण


मरने के बाद जिंदा होने का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला मरने के 27 मिनट बाद फिर से जिंदा हो गई और डायरी पर कुछ रहस्यमयी शब्द लिखकर प्राण त्याग द‍िए। इस अजीबोगरीब वाक्या को मृत महिला की एक संबंधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वो रहस्यमयी शब्द भी दिखाए जो दोबारा जिंदा होने के बाद महिला ने डायरी में लिखे थे। महिला की उस संबंधी ने उसकी याद में अपने हाथ पर उन शब्दों को टैटू का रूप दे दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में रहने वाली मैडी जॉनसन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 2018 का वाकया शेयर किया है। मैडी ने बताया है कि एक दिन उनकी आंटी को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आश्चर्य तब हुआ जब मरने के 27 मिनट बाद वो फिर से जिंदा हो गईं और उन्होंने सबसे पहले कलम और नोटबुक मांगी।) मैडी ने बताया कि मरने के बाद फिर से जिंदा होकर उनकी आंटी ने नोटबुक पर कुछ रहस्यमयी शब्द लिखे जिसे काफी ध्यान से देखने पर लगा कि उन्होंने ‘इट्स रियल’ लिखा है।

जब रिश्तेदारों ने महिला से इसका मतलब पूछा तो उन्होंने रोते हुए ऊपर की तरफ इशारा करते हुए स्वर्ग का जिक्र किया। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसने एक आकृति देखी थी जो प्रभु यीशु की थी वो चमकीले कपड़े पहने हुए किसी चमकते हुए दरवाजे पर खड़े थे। इस घटना के बाद मैडी ने अपनी आंटी के उस रहस्यमयी शब्दों का अपने हाथ पर टैटू बनवाया है ताकि आंटी को श्रद्धांजलि दे सकें।मैडी ने कहा कि वो शब्द देखकर लगता है कि आंटी उसके साथ हैं।