Wednesday , November 19 2025 1:52 AM
Home / Uncategorized / अमेरिका के बाद अब रूस भी परमाणु परीक्षण को तैयार, पुतिन ने सेना को दिया तैयारी करने का आदेश

अमेरिका के बाद अब रूस भी परमाणु परीक्षण को तैयार, पुतिन ने सेना को दिया तैयारी करने का आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी परमाणु परीक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रूसी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे परमाणु परीक्षण करने संबंधी योजनाओं को तैयार करें और उनके सामने पेश करें। पुतिन ने कहा है कि अगर दूसरे देश परीक्षण करते हैं तो रूस पीछे नहीं रहेगा।
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परमाणु परीक्षणों को फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर प्रस्ताव तैयार करें। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले सप्ताह दिए गए उन बयानों के जवाब में उठाया गया है, जिनमें उन्होंने (ट्रंप ने) संकेत दिया था कि अमेरिका अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है।
पुतिन ने रूसी सुरक्षा परिषद से क्या कहा – राष्ट्रपति सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने अपने पहले दिए गए उस बयान को दोहराया कि मॉस्को केवल तभी परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू करेगा, जब अमेरिका ऐसा कदम उठाएगा। हालांकि, उन्होंने रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे वॉशिंगटन के इरादों का विश्लेषण करें और परमाणु हथियार परीक्षण फिर से शुरू करने के संभावित प्रस्ताव तैयार करें।
ट्रंप ने दिया था परमाणु परीक्षण करने का आदेश -* डोनाल्ड ट्रंप ने 30 अक्तूबर को संकेत दिया कि अमेरिका करीब तीन दशकों में पहली बार परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह कदम रूस और चीन के साथ ‘समान स्तर’ पर उठाया जाएगा। हालांकि अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट ने रविवार को कहा कि ट्रंप द्वारा अमेरिकी परमाणु हथियार प्रणाली के नए परीक्षणों का आदेश देने के बावजूद इनमें परमाणु विस्फोट शामिल नहीं होंगे।