नई दिल्ली: भारत के जांबाज जवानों ने एल.ओ.सी. में सर्जिकल स्ट्राइक कर 50 आतंकियों को ढेर कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कम्प मचा हुआ है। भारत की सफ ल सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान की सेना बेइज्जती की तरह देख रही है। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चौतरफा घिरते जा रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कुर्सी से हटा सकती है।
दरअसल सेना नवाज की रणनीतियों से खफा दिख रही है तो वहीं पनामा पेपर्स मामले में भी नवाज घिरते नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरे आई हैं जिनमें बताया गया है कि पाकिस्तान के कई शहरों में शरीफ परिवार की अवैध सम्पत्तियां हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो काले कारोबार से नवाज शरीफ ने एक हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं जबकि शरीफ परिवार की कुल मलकीयत 4 हजार करोड़ रुपए की है।a