
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों में गिना जाने वाला ‘अल-कायदा’ ओसामा बिन लादेन (Osama bin laden) और अल जवाहिरी (AL Zawahiri) की मौत के बाद भी सक्रिय है. अमेरिका ने युद्धग्रस्त यमन में एक हवाई हमला कर अल-कायदा के एक प्रमुख चेहरे को मार गिराया है. सिक्योरटी ऑफिसर के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP ने यह दावा किया.
पश्चिमी एशियाई देश यमन में सुरक्षा और स्थानीय सरकार के सूत्रों ने बताया कि अल-कायदा की अरब प्रायद्वीप (AQAP) स्थित ब्रांच का एक शीर्ष नेता हमद बिन हमूद अल-तमीमी (Hamad bin Hamoud al-Tamimi), जिसे वाशिंगटन वैश्विक जिहादी नेटवर्क की सबसे खतरनाक शाखाओं में से एक मानता है, उसे ड्रोन हमले में मार गिराया है. सिक्योरटी ऑफिसर के मुताबिक, हमद बिन हमूद अल-तमीमी को मारिब के उत्तरी प्रांत में निशाना बनाया गया.
अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा की ब्रांच लीड कर रहा था अल-तमीमी
बताया जा रहा है कि अल-तमीमी मारिब के उत्तरी प्रांत में एक किराए के मकान में रह रहा था, वहीं से खुफिया एजेंसियों को उसकी भनक लग गई, जिसके बाद उसे मारने की तैयारी शुरू की गई थी. यमन सरकार के एक अधिकारी ने पहचान न जाहिर करते हुए अल-तमीमी पर किए गए हवाई हमले की की पुष्टि की.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हमद बिन हमूद अल-तमीमी सऊदी मूल का आतंकी था, जिसे अब्देल अज़ीज़ अल-अदनानी के नाम से भी जाना जाता था. उसने अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा की ब्रांच AQAP को लीड किया था और वह खुद को इस उग्रवादी समूह के “जज” के रूप में पेश करता था. हमद बिन हमूद अल-तमीमी के बारे में बताते हुए मारिब के एक अधिकारी ने कहा, “अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष माने जाने वाले अब्देल अज़ीज़ अल-अदनानी यमन में मारे गए हैं, हवाई हमलों में उसके अंगरक्षक भी शिकार हुए हैं.
Home / Uncategorized / अल-कायदा का टॉप कमांडर हमद बिन हमूद यमन में ढेर, अमेरिका ने ड्रोन हमला कर उतारा मौत के घाट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website