Friday , December 26 2025 5:50 PM
Home / Spirituality / बटुए में हमेशा रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्‍मी कभी नहीं जाएंगी आपसे दूर

बटुए में हमेशा रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्‍मी कभी नहीं जाएंगी आपसे दूर


मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये काम : वक्‍त को देखते हुए जीवन में पैसा सबसे जरूरी चीज है। पैसे से हम सभी सुख-सुविधाएं खरीद सकते हैं और जीवन की मूलभूत आवश्‍कताएं पैसे से ही पूरी होती हैं। धन की देवी होती हैं मां लक्ष्‍मी और यदि मां लक्ष्‍मी आप से प्रसन्‍न रहेंगी तो आपके जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं होगी। आज हम आपको बता रहे हैं मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए महिलाओं को अपने पर्स में पुरुषों को अपने बटुए में ये 5 चीजें जरूर रखनी चाहिए।
लाल कागज : लाल रंग मां लक्ष्‍मी को विशेष रूप से प्रिय होता है। आप लाल रंग का एक कागज लें और उस कागज पर अपनी सबसे महत्‍वपूर्ण इच्‍छा लिखकर इस कागज को रेशमी धागे से बांधकर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी और आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी।
चावल : चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ होता है कभी न क्षय होने वाला। अर्थात कभी न खत्‍म होने वाला। चावल को कभी न खत्‍म होने वाले अनाज के रूप में देखा जाता है। चुटकी भर चावल को पर्स में रखने से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।
मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर : वास्‍तु के अनुसार मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर को बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए हम सभी को मां लक्ष्‍मी की बैठी हुई फोटो को सदैव अपने पर्स में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी भी पैसौं की कमी नहीं होगी और मां लक्ष्‍मी कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेंगी।
सोने या चांदी का सिक्‍का : स्‍वर्ण और चांदी की धातु मां लक्ष्‍मी को बेहद प्रिय होती हैं। इन्‍हें सोने और चांदी के सिक्‍कों को शुभ लाभ का प्रतीक मानी जाता है। मां लक्ष्‍मी ही नहीं चांदी का सिक्‍का पर्स में रखने से गणेशजी भी आपसे प्रसन्‍न रहते हैं। आपके पास पैसा तो रहता ही है और गणपति आपके किसी भी शुभ कार्य में आने वाली विघ्‍न बाधा को भी दूर कर देते हैं।
छोटा चाकू : पर्स में छोटा चाकू रखने से आपके धन को किसी की नजर नहीं लगती है। इसलिए पर्स में सदैव छोटा सा लोहे का चाकू रखें। ऐसा करने से आपके धन को किसी की नजर नहीं लगती और मां लक्ष्‍मी का साथ भी सदैव बना रहता है।