Wednesday , November 19 2025 5:48 AM
Home / Uncategorized / यूक्रेनी सेना का कमाल, 600 डॉलर के ड्रोन से उड़ा दिए दो रूसी पुल, मॉस्को का हथियार उसी के खिलाफ किया इस्तेमाल, जानें कैसे

यूक्रेनी सेना का कमाल, 600 डॉलर के ड्रोन से उड़ा दिए दो रूसी पुल, मॉस्को का हथियार उसी के खिलाफ किया इस्तेमाल, जानें कैसे


यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसने सिर्फ दो सस्ते ड्रोन और खुफिया जानकारी के आधार पर रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में दो पुलों को नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन में रूस की तैयारियों को उसके ही खिलाफ इस्तेमाल किया गया
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने रूस के अंदर एक बड़ा हमला करके उसकी महत्वपूर्ण सप्लाई चेन तोड़ दी है। यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने सिर्फ दो सस्ते ड्रोन और खुफिया जानकारी के आधार पर इसे अंजाम दिया और रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में दो पुलों को नष्ट कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि इस ऑपरेशन में रूस की तैयारियों को उसके ही खिलाफ इस्तेमाल किया गया और मॉस्को की अग्रिम पंक्ति की रसद व्यवस्था को बड़ा झटका दिया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, खार्किव क्षेत्र से लगी सीमा के पास स्थित पुलों को इस्तेमाल रूसी सेना सैनिकों की आपूर्ति के लिए करती थी।
ऑपरेशन को अंजाम देने वाली यूक्रेन की 58वीं सेपरेट मोटराइज्ड इन्फैंट्री ब्रिगेड के अनुसार, उसने खार्किव सीमा के पास एक पुल के आसपास असामान्य हलचल देखी। सीएनएन से बात करते हुए ब्रिगेड के एक प्रतिनिधि ने बताया, ‘यह स्पष्ट हो गया था कि वहां कुछ चल रहा था। हम पुल के नीचे सामान्य टोही ड्रोन नहीं उड़ा सकते थे, क्योंकि सिग्नल बस गायब हो जाता। इसलिए हम फाइबर ऑप्टिक्स से लैस एक फर्स्ट-पर्सन व्यू ड्रोन लेकर वहां पहुंचे।’