Wednesday , December 25 2024 1:53 PM
Home / Uncategorized / यूक्रेन की मदद के लिए अंतिम बार आगे आया अमेरिका, 250 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान

यूक्रेन की मदद के लिए अंतिम बार आगे आया अमेरिका, 250 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान


रूस-यूक्रेन के बीच लगभग डेढ़ साल से ज्यादा समय से युद्ध जारी है। वहीं एक बार फिर अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है। हालांकि साथ में व्हाइट हाउस ने चेतावनी भी दी है कि एडिशनल फंड की मंजूरी के बिना यूक्रेन की लड़ाई के लिए अमेरिकी…
इंटरनेशनल डेस्कः रूस-यूक्रेन के बीच लगभग डेढ़ साल से ज्यादा समय से युद्ध जारी है। वहीं एक बार फिर अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है। हालांकि साथ में व्हाइट हाउस ने चेतावनी भी दी है कि एडिशनल फंड की मंजूरी के बिना यूक्रेन की लड़ाई के लिए अमेरिकी सहायता वर्ष के अंत तक समाप्त हो जाएगी।
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका इस साल रूस के साथ युद्ध में कीव की मदद के लिए सहायता के अंतिम पैकेज में यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर तक के हथियार और उपकरण प्रदान करेगा।
ब्लिंकन ने कहा कि नए सहायता पैकेज में वायु रक्षा युद्ध सामग्री, उच्च गतिशीलता तोपखाने रॉकेट सिस्टम के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद, तोपखाने गोला-बारूद, एंटी-आर्मर गोला-बारूद और 15 मिलियन से अधिक राउंड गोला-बारूद शामिल विभाग के नियंत्रक माइक मैककॉर्ड ने कांग्रेस को लिखे एक पत्र में कहा, “एक बार जब ये धनराशि बाध्य हो जाती है, तो विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए हमारे पास उपलब्ध धनराशि समाप्त कर देगा।” यह पैकेज कांग्रेस से अतिरिक्त फंडिंग के बिना यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने की अमेरिका की क्षमता की सीमा को दर्शाता है।