Wednesday , November 19 2025 4:29 AM
Home / Uncategorized / America Corona News: अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार, राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे ‘त्रासदी’ बताया

America Corona News: अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार, राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे ‘त्रासदी’ बताया

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। अब वहां कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से मौतों में होने वाली संख्या में बेहद कमी आई है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का वक्त लगा है।
बाइडेन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 की वजह से 6 लाख लोगों की जान चली गई। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मुझे पता है कि खालीपन आपको खा जाता है, लेकिन एक समय आएगा जब उनकी याद आपके होठों पर मुस्कान ला देगी, इससे पहले कि यह आपकी आंखों में आंसू लाए।’
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही : जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का वक्त लगा है। इससे पहले 4 लाख से 5 लाख मौतें होने में 35 दिन ही लगे थे. मौतों की रफ्तार में कमी की वजह वैक्सीनेशन को माना जा रहा है। जनवरी के दौरान अमेरिका में कोरोना का पीक आया था। अमेरिका में अब कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अब तक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं।
बाइडेन ने कोरोना को ‘वास्तविक त्रासदी’ बताया : इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा था कि वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वाले अमेरिकियों की संख्या 6 लाख होने वाली है। बाइडन ने ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अमेरिका में संक्रमण से औसत मामलों और उससे होने वाली मौत के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इससे कई लोगों की जान गई है। इसे उन्होंने एक ‘वास्तविक त्रासदी’ बताया।