
ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि वह अमेरिकी नागरिकों, सैन्य ठिकानों या बुनियादी ढांचे पर हमला करने की गलती न करे। यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी मैकॉय पिट्ट ने…
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि वह अमेरिकी नागरिकों, सैन्य ठिकानों या बुनियादी ढांचे पर हमला करने की गलती न करे। यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी मैकॉय पिट्ट ने दी।
पिट्ट ने कहा कि इजराइल ने जो हमला किया, वह आत्मरक्षा के तहत किया गया था, और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उसका यह अधिकार है। उन्होंने कहा, “ईरान अगर सोच रहा है कि वह इस संघर्ष में अमेरिका को निशाना बना सकता है, तो वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है।”
कूटनीति का रास्ता अभी खुला, लेकिन समय सीमित: अमेरिका – अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा है कि वह अब भी कूटनीति के रास्ते को प्राथमिकता देना चाहता है। लेकिन इस बार यह स्पष्ट कर दिया गया कि ईरान को अब समझदारी से फैसला लेना होगा।
“अब बातचीत का वक्त है। अगर ईरान ने टकराव का रास्ता चुना, तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं,” अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा।
ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका की भूमिका – अमेरिका ने इजराइल के हमलों का बचाव करते हुए कहा कि ईरान की न्यायसंगत जवाबी कार्रवाई की कोई वैधता नहीं है, क्योंकि इजराइल ने केवल आत्मरक्षा में कदम उठाया।
स्थिति और बिगड़ने की आशंका – इस समय मध्य पूर्व में हालात बेहद नाजुक हैं। यदि ईरान ने अमेरिकी हितों पर हमला किया, तो अमेरिका प्रत्यक्ष रूप से युद्ध में शामिल हो सकता है, जिससे क्षेत्र में बड़ा सैन्य संघर्ष छिड़ सकता है।
Home / Uncategorized / अमेरिका की ईरान को सख्त चेतावनी, कहा- हमारे नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने की गलती न करना, वरना…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website