Saturday , March 15 2025 1:24 AM
Home / Sports / तलाक की अफवाह के बीच होटल के बाहर मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, फोटोग्राफर्स से छिपाने लगे चेहरा

तलाक की अफवाह के बीच होटल के बाहर मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, फोटोग्राफर्स से छिपाने लगे चेहरा


क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और चहल ने धनश्री के साथ तस्वीरें भी हटा दी हैं। इस बीच चहल की अनजान महिला के साथ होटल के बाहर देखा गया है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच तलाक की अटकलें तब तेज हुईं जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। चहल ने अपनी पत्नी के साथ वाली तस्वीरें भी हटा दीं। मुंबई के एक होटल में चहल को एक अनजान महिला के साथ देखे जाने की खबरों ने आग में घी का काम किया।
चेहरा छिपाने लगे युजवेंद्र चहल – द न्यू इंडियन की रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल फोटोग्राफर्स को देखकर अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस महिला के साथ उनकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई। तस्वीर में चहल सफेद टी-शर्ट और बैगी जींस में थे, और उनका चेहरा ढका हुआ था। महिला स्वेटशर्ट और काली जींस में घबराई हुई नजर आ रही थी। चहल जिस महिला के साथ देखे गए, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस घटना ने तलाक की अफवाहों को और हवा दी है।
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट – युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में दरार की खबरें 2022 से ही आ रही हैं। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से चहल का सरनेम हटा दिया था। इसी के बाद से उनके रिश्ते में अनबन की अटकलें लगने लगी थीं। इन अफवाहों के बीच धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं। सबसे परेशान करने वाली बात है बिना तथ्य-जांच के आधारहीन लेखन और नफरत फैलाने वाले गुमनाम ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना।’