
अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अजीब ट्वीट कर दिया है और ब्लॉग पर भी अजीब पोस्ट किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अमिताभ लगातार अजीब पोस्ट कर रहे हैं। इन्हें देख लोगों का गुस्सा फिर निकला और उन्हें ‘नकली महानायक’ कहा। हालांकि, फैंस ने एक्टर की चुप्पी का बचाव किया।
जबसे पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, तबसे लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म स्टार्स से लेकर राजनीतिक हस्तियों और अन्य सेलेब्स ने इस हमले पर दुख जताया और कड़ी निंदा की। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान तक ने रिएक्ट किया। पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी देख लोग उन पर भड़के हुए हैं। 22 अप्रैल को बैसारन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, और उसी रात बिग बी ने एक अजीब ट्वीट किया, जिससे लोग भड़क गए और खूब खरी-खोटी सुनाई। अब फिर उन्होंने एक और पोस्ट किया है, जिससे लोग हैरान और परेशान हो गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर ही नहीं, बल्कि फेसबुक और ब्लॉग पर भी किया है। 22 अप्रैल की देर रातअमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ T5356 लिखा था। और अब 24 अप्रैल की देर रात फिर उन्होंने ट्वीट नंबर T 5357 लिखा। इसी तरह ब्लॉग पर उन्होंने सिर्फ DAY 6277 लिखकर बाकी स्पेस खाली छोड़ दिया।
अमिताभ बच्चन ने फिर किया अजीब ट्वीट, लोग हुए परेशान – अमिताभ बच्चन के इस तरह के पोस्ट को देख लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं? अगर उन्हें पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ बोलना नहीं है, तो नंबर डालकर पोस्ट क्यों कर रहे हैं। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस मामले से अमिताभ इस कदर दुखी हैं कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। वह निशब्द हैं। लेकिन जिस तरह से वह आधी रात को जागकर इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है, और वो बेचैन हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने फिर किया अजीब ट्वीट, पहलगाम हमले पर रुख देख लोग बोले- ये कैसे महानायक हैं?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website