Thursday , March 13 2025 9:44 PM
Home / Off- Beat / 2 साल के बेटे को पीठ पर बांध एंकर ने दी मौसम की जानकारी, वायरल हुआ VIDEO
Weekend National Forecast (featuring a special guest!)

Meteorologist Susie Martin and a special guest host your national forecast today. Unfortunately, her assistant was found sleeping on the job... We apologize for the inconvenience. 😉...#IBW2018 #babywearing #weather #meteorologist

Posted by Praedictix on Friday, October 5, 2018

2 साल के बेटे को पीठ पर बांध एंकर ने दी मौसम की जानकारी, वायरल हुआ VIDEO


आज के समय में महिलाएं अपने करियर को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। New Zealand की प्रधानमंत्री जैसिंडा एरडर्न ने सभी को हैरान कर दिया था, जब वो 3 साल की बेबी के साथ यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में पहुंची थीं। एेसा ही एक और मामला न्यूजीलैंड में सामने आया है, जिसमें एक एंकर ने अपने 2 साल के बच्चे को पीठ से बांध कर लाइव मौसम की जानकारी दी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि International Baby Week इस साल 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया गया था, इसी के चलते उन्होंने एेसा कदम उठाया।

उन्होंने दुनिया को अच्छा मैसेज दिया। सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। कंपनी ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ”International Babywearing Week चल रहा है। तो मैंने सोचा क्यों न अपने बच्चे को लाया जाए।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्टिन मौसम की जानकारी दे रही हैं और पीठ पर बंधा बच्चा सो रहा है। उसको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि क्या चल रहा है। मार्टिन ने सपोर्ट करने के लिए कंपनी ऑफिशियल्स को धन्यवाद दिया।