Tuesday , December 23 2025 12:08 AM
Home / News / सीरिया में रूसी सेना का एक और हैलीकॉप्टर क्रैश, सवार दोनों पायलटों की मौत

सीरिया में रूसी सेना का एक और हैलीकॉप्टर क्रैश, सवार दोनों पायलटों की मौत


मास्को: सीरिया में रूसी सेना का एक और हैलीकॉप्टर क्रैश होने से उसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई । यह खबर रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से संवाद एजेंसियों ने दी। न्यूज एजैंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सीरियाई अरब गणराज्य के पूर्वी क्षेत्रों की एक नियमित उड़ान के दौरान एक रूसी केए -52 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में मारे गए दोनों पायलटों के शव बचाव टीम ने बरामद कर लिए हैं। न्यूज एजैंसी के मुताबिक हादसा संभवत तकनीकी खराबी के कारण हुआ। एक सप्ताह से रूसी सेना का यह दूसरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले 3 मई को रूस का एक लड़ाकू विमान एक एयरबेस से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।