ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हो गया है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। कंगारू टीम सीरीज के पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़ बना चुकी है। पाकिस्तान के लिए इस मैच में 21 साल के बल्लेबाज सईम अयूब का डेब्यू हुआ। उन्हें इमाम उल हक की जगह खेलने का मौका मिला। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया लेकिन चार गेंद पर ही उनके दोनों ओपनर वापस लौट गए।
चार गेंद ही टिक पाए दोनों ओपनर – ऑस्ट्रेलिया को पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट मिल गया। सीरीज के पहले मैच में फिफ्टी लगाने वाले अब्दुल्लाह शफीक खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। सईम अयूब भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्हें दूसरे ओवर में पहली बार स्ट्राइक मिली। वह भी अपनी दूसरी ही गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। उनका कैच विकेटकीपर ने लिया। डेब्यू पारी में अयूब का भी खाता नहीं खुला।
10वीं बार दोनों पाक ओपनर हुए डक – टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह दसवां मौका है, जब पाकिस्तान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। पहली बार 1980 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शाफिक अहमद और सदीक मोहम्मद पाकिस्तान के लिए खाता खोले बिना आउट हुए थे। आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शान मसूद और आबिद अली डक हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार दोनों पाकिस्तान के ओपनर का खाता नहीं खुला। 1981 में वाका और 2002 में कराची टेस्ट में भी ऐसा हो चुका है। इन दोनों मैच में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी थी।
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद में खत्म किया ओपनर्स का खेल, पाकिस्तान के लिए बुरे सपने की तरह 2024 की शुरुआत