Monday , April 21 2025 4:41 AM
Home / Sports / नीचे गिरता जा रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, विराट के बाद अब रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक

नीचे गिरता जा रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, विराट के बाद अब रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘कैप्टन क्राई बेबी’ कहकर उनके प्रति अपनी नाराजगी जताई है। यशस्वी जयसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन एक के बाद एक तीन कैच गिरा दिए। इसपर रोहित शर्मा काफी गुस्सा हो गए और उनकी नाराजगी साफ दिखी।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। विराट कोहली के बाद वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पीछे पड़ गया है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने रोहित को ‘कैप्टन क्राई बेबी’ कहकर चिढ़ाया है। रोहित ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे टेस्ट के चौथे दिन यशस्वी के कैच छोड़ने पर अपना आपा खो दिया था। यही अखबार इससे पहले विराट कोहली को ‘क्लाउन’ कह चुका है।
यशस्वी जायसवाल ने छोड़े तीन कैच – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले हफ्ते हुए सैम कोंस्टास प्रकरण के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को जमकर निशाना बनाया था। लेकिन अब उनका निशाना बदल गया है। चौथे दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह ने दोपहर के सत्र में तीन विकेट झटककर भारत की मैच में वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पर 6 विकेट हो गया था। इसके बाद यशस्वी ने लाबुशेन का आसान कैच गिरा दिया।
पहले दो सत्रों में यशस्वी जायसवाल का मैदान पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने तीन कैच छोड़ दिए। पहले उन्होंने उस्मान ख्वाजा का कैच गिराया। फिर लाबुशेन के बाद पैट कमिंस को भी जीवनदान दे दिया। जब यशस्वी ने लाबुशेन का 47 रन पर कैच छोड़ा, तो रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने निराशा में अपने हाथ ऊपर उठा दिए। बाद में जब यशस्वी ने पैट कमिंस का कैच छोड़ा तो रोहित ने चीख भी निकाल दी।
हसी और वॉन को भी पसंद नहीं आई प्रतिक्रिया – ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने रोहित को ‘कैप्टन क्राई बेबी’ शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में आड़े हाथों लिया। अखबार ने लिखा है- लगता है कि भारतीय टीम में सिर्फ कोहली ही रोने वाले नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने यशस्वी जयसवाल को डांटने के लिए रोहित शर्मा की आलोचना की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि भारत के सामने यशस्वी जयसवाल को सही मानसिक स्थिति में लाने का बड़ा काम है।
माइक हसी ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘सच कहूं तो मुझे भारतीय कप्तान की यह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई। मैं समझता हूं कि वह भावुक हैं और उन्हें विकेट चाहिए, लेकिन आपको शांत रहने और सपोर्ट करने की जरूरत है। यशस्वी पहले ही कैच छोड़ने से बुरा महसूस कर रहे होंगे, खासकर मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी का। ऐसा जल्दी होता है। ‘