Friday , March 14 2025 12:48 PM
Home / Sports / बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप:पड़ोसी लड़की ने कहा- बाबर ने 10 साल यौन शोषण किया, प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की

बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप:पड़ोसी लड़की ने कहा- बाबर ने 10 साल यौन शोषण किया, प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर यौन और शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। पाकिस्तान की ही एक महिला ने बाबर पर ये आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान न्यूज चैनल ’24 न्यूज HD’ से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि बाबर ने 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। पीड़ित ने बाबर पर उन्हें शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने और मारपीट का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित ने ’24 न्यूज HD’ से बात करते हुए कहा, ‘बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया था और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।’