Friday , March 28 2025 7:59 PM
Home / Sports / फैंस के लिए बुरी खबर, कोलकाता में रद्द हो सकता है KKR और RCB का ओपनिंग मैच, आखिर क्या है वजह?

फैंस के लिए बुरी खबर, कोलकाता में रद्द हो सकता है KKR और RCB का ओपनिंग मैच, आखिर क्या है वजह?


आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा, जिसमें केकेआर और आरसीबी आमने-सामने होंगी। हालांकि, खराब मौसम के चलते ओपनिंग मैच रद्द होने की संभावना है, क्योंकि आईएमडी ने बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने में अब बस एक दिन बाकी है। 22 मार्च यानी शनिवार को आईपीएल के नए नवेले सीजन की शुरुआत होगी। इसके लिए फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछले 18 साल में हमें गजब की राइवलरी देखने को मिली है। फैंस को एक और टक्कर के मुकाबले की उम्मीद होगी। हालांकि, आईपीएल फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऐसा हो सकता है कि आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच बारिश के चलते रद्द हो जाए। कोलकाता में आंधी-तूफान और बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश के चलते धुल सकता है मैच – सीजन की शुरुआत एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होनी है, जिसमें लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल, करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि, मैच बारिश में धुल सकता है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 मार्च तक कोलकाता में आंधी-तूफान, बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है।
इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता ने 20 से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, ’20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में आंधी तूफान देखने को मिल सकता है। निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और नमी के कारण, 20 से 22 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ तेज हवा देखने को मिल सकती है।’
कोलकाता और बेंगलुरु को मिला नया कप्तान – कोलकाता और बेंगलुरु के लिए इस सीजन में नए कप्तान नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने अजिंक्य रहाणे तो आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के अपने कप्तान (केकेआर- श्रेयस अय्यर, आरसीबी- फाफ डुप्लेसिस) को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था।