इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की नेत्जाह येहुदा बटालियन पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी सरकार के कदम की कड़ी निंदा की है। इस मामले पर सामने आई रिपोर्टों कहती हैं कि इस आईडीएफ बटालियन के सैनिकों पर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ कथित तौर पर गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप हैं। इन आरोपों को देखते हुए अमेरिका ने आईडीएफ की इस यूनिट को ब्लैक लिस्ट करने का फैसला लिया है।
इजरायली नेताओं की ओर ये प्रतिक्रिया उन रिपोर्ट के बाद आई है, जो कहती हैं कि बाइडेन प्रशासन आईडीएफ की कुलीन मानी जाने वाली बटालियन को ब्लैकलिस्ट करने के लिए तैयार है। इस पर बयान जारी करते हए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार देर रात कहा, ‘इजरायल डिफेंस फोर्स पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। हमारे सैनिक आतंकियों से लड़ रहे हैं। ऐसे में आईडीएफ यूनिट पर प्रतिबंध लगाने का इरादा बेतुकेपन की पराकाष्ठा और नैतिक स्तर से परे है।’
Home / Uncategorized / आर्मी यूनिट पर प्रतिबंध हमारे लिए रेड लाइन… इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका पर बोला सीधा हमला