Sunday , December 22 2024 2:29 AM
Home / Uncategorized / खूबसूरत लड़की ने कमजोरी को बनाया जुनून…जान आप भी करेंगे सलाम

खूबसूरत लड़की ने कमजोरी को बनाया जुनून…जान आप भी करेंगे सलाम

Wheelchair1
नई दिल्लीःअगर कुछ करने का हौसला हो तो इंसान अपनी मंजिल पा ही लेता है। ऐसा ही किया चेल्सी हिल ने। व्हीलचेयर पर होने के बाद भी वह डांस टीम चलाती हैं। इस टीम में उनके साथ दूसरी लड़कियां भी व्हीलचेअर पर हैं। वह यूट्यूब पर भी डांस सिखाती हैं, रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं।

चेल्सी 17 साल की उम्र में हादसे का शिकार हो गईं थीं। उसकी कार पेड़ से टकरा गई थी क्योंकि ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इसमें चेल्सी के दोनों पैर डैमेज हो गए। डाक्टर ने कहा कि उनका शरीर का ऊपरी हिस्सा तो पूरी तरह ठीक है लेकिन लोअर बॉडी डैमेज हो चुकी है। अब वे कभी चल नहीं पाएंगी।

चेल्सी जब 3 साल की थी तभी वह डांसर बनाना चाहती थी। हाईस्कूल पास करने के साथ ही उसने एक डांस ग्रुप बना लिया था,पर एक्सीडेंट ने पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था। हार न मानते हुए चेल्सी ने स्कूलों में जाकर ड्रिंक करके कार चलाने वाले लोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही डांस टीम बनाकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया।

Wheelchair2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *