
हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा का बहुत महत्व माना गया है। एेसा माना जाता है कि तीर्थ यात्रा करने से व्यक्ति को अपने जाने-अनजाने में किए गए पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही तीर्थ करने वाले को अक्षय पुण्यों की प्राप्ति भी होती है। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो जानते होंगे कि किसी भी धार्मिक यात्रा को करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। एेसा माना जाता है कि अगर किसी से भी तीर्थ यात्रा के समय कुछ गलतियां हो जाएं तो यात्रा निष्फल मानी जाती है। जानिए 5 ऐसी बातें जो यात्रा में ध्यान रखना चाहिए-
तीर्थ क्षेत्र में जाने पर मनुष्य को स्नान, दान, जप आदि करना चाहिए। वरना वह रोग और दोष का भागी होता है।
श्लोक-
अन्यत्र हिकृतं पापं तीर्थ मासाद्य नश्यति।
तीर्थेषु यत्कृतं पापं वज्रलेपो भविष्यति।
अर्थात-
किसी दूसरी जगह किया हुआ पाप तीर्थ में जाने से नष्ट हो जाता है, लेकिन तीर्थ में किया हुआ पाप कभी नष्ट नहीं हो पाता है। अतः तीर्थ क्षेत्र में कोई अधार्मिक काम नहीं करना चाहिए।
जो व्यक्ति अपने माता-पिता, भाई, परिजन और गुरु को पुण्य फल दिलवाने के उद्देश्य से तीर्थ में स्नान करता है, तब स्नान करने वाले व्यक्ति को पुण्य फल का बारहवां भाग प्राप्त होता है।
दूसरों के धन से तीर्थ यात्रा करने वाले को पुण्य का सोलहवां भाग प्राप्त होता है।
Home / Spirituality / धार्मिक यात्रा पर जाने से पहले ज़रूर जान लें ये बातेंधार्मिक यात्रा पर जाने से पहले ज़रूर जान लें ये बातें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website