Saturday , August 2 2025 6:01 PM
Home / News / अमेरिका को बड़ा झटका, 10 करोड़ डॉलर का F-35C स्‍टील्‍थ फाइटर जेट कैलिफोर्निया में क्रैश, भारत के बाद एक और शर्मिंदगी

अमेरिका को बड़ा झटका, 10 करोड़ डॉलर का F-35C स्‍टील्‍थ फाइटर जेट कैलिफोर्निया में क्रैश, भारत के बाद एक और शर्मिंदगी


अमेरिका की नौसेना को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी नौसेना का एफ-35 स्‍टील्‍थ फाइटर जेट कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्‍टेशन लेमूरे के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। अमेरिकी नौसेना ने एक बयान जारी करके बताया कि पायलट सुरक्षित तरीके से निकलने में सफल रहा। इस हादसे के कारणों की जांच जारी है। यह स्‍टील्‍थ फाइटर जेट स्‍ट्राइक फाइटर स्‍क्‍वाड्रन VF-125 का था। यह स्‍क्‍वाड्रन पायलटों की ट्रेनिंग का काम करती है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम को करीब 6:30 बजे हुआ। F-35C फाइटर जेट को अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत के लिए बनाया गया है। हाल ही में भारत में कई दिनों तक फंसा रहा ब्रिटेन का फाइटर जेट F-35C ही था जो ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात था।
एफ-35 पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है और इसमें स्‍टील्‍थ, सेंसर फ्यूजन और नेटवर्क इनेबल ऑपरेशन से लैस है जिससे यह नौसेना के लिए काफी मुफीद माना जाता है। एफ-35 सी के विंग एयरफोर्स के F-35A की तुलना में काफी बड़े हैं। इससे यह आसानी से एयरक्राफ्ट कैरियर पर उतर सकता है। एफ-35 के बारे में कहा जाता है कि यह किसी भी रेडॉर सिस्‍टम को धोखा दे सकता है। इसमें अत्‍याधुनिक AESA रडार और कई अन्‍य अत्‍याधुनिक तकनीक लगी है जो इसे काफी ताकतवर बनाते हैं।