Wednesday , August 6 2025 2:31 AM
Home / Uncategorized / ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा : भारत ने नष्ट किए पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, एक C-130, कई ड्रोन-मिसाइलें भी तबाह

ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा : भारत ने नष्ट किए पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, एक C-130, कई ड्रोन-मिसाइलें भी तबाह


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स को भारी नुकसान पहुंचाया। कई विमान, ड्रोन और मिसाइलें नष्ट की गईं। पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा। IAF अभी भी नुकसान का आकलन कर रही है।
: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को करारी चोट पहुंचाई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स को भारी नुकसान पहुंचाया। एक विश्लेषण में पता चला है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इसके अलावा, दो बड़े विमान भी नष्ट कर दिए। 10 से ज्यादा मानवरहित लड़ाकू एयर व्हीकल (UCAV) भी तबाह कर दिए गए। इसके अलावा एक C-130 परिवहन विमान और कई क्रूज मिसाइलें को भी टारगेट किया गया।
IAF ने मार गिराए 6 पाकिस्तानी फाइटर जेट – एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पास मौजूद डेटा का तकनीकी विश्लेषण किया गया है। इससे पता चला कि पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान हवा में ही मार गिराए गए। ये विमान भारत के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। एक और बड़ा विमान भी नष्ट किया गया। यह विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में काम आ सकता था। या फिर यह हवा में निगरानी रखने वाला विमान (AEWC) हो सकता था। इसे ‘सुदर्शन’ नाम के हथियार से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर मार गिराया गया।
ड्रोन और क्रूज मिसाइलें भी बनीं निशाना – सूत्रों ने आगे बताया कि भोलारी एयरबेस पर भी हमले किए गए। ये हमले हवा से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों से किए गए। इस हमले में स्वीडन में बना एक और हवा में निगरानी करने वाला विमान (AEWC) नष्ट हो गया। खबर ये भी है कि हैंगर में कुछ और फाइटर जेट भी मौजूद थे। हालांकि पाकिस्तानी सेना वहां से मलबा भी नहीं हटाया है, इसलिए वहां मौजूद कितने विमानों को नुकसान हुआ ये कंफर्म नहीं हो पाया है।
ऐसे भारतीय वायुसेना ने किया तगड़ा प्रहार – भारतीय वायुसेना के रडार और मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को ट्रैक कर लिया था। हालांकि, जैसे ही मिसाइलों ने निशाना साधा तो वे विमान गायब हो गए। पाकिस्तानी पंजाब में भारतीय वायुसेना ने ड्रोन से हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान एयरफोर्स का एक C-130 परिवहन विमान भी नष्ट हो गया। IAF ने पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला करने के लिए सिर्फ हवा से मार करने वाली क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं किया गया।
ड्रोन को पाकिस्तानी एयर फील्ड में ही किया ध्वस्त – राफेल और Su-30 विमानों ने एक हैंगर पर हमला किया। इस हमले में चीन के बने विंग लूंग सीरीज के कई ड्रोन नष्ट हो गए। ये ड्रोन मध्यम ऊंचाई पर लंबी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि 10 से ज्यादा UCAV को भी मार गिराया गया। IAF के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में इन्हें नष्ट किया। इसके अलावा, पाकिस्तान की तरफ से दागी गई कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में ही नष्ट कर दिया गया। ये मिसाइलें भारतीय एयरबेस को निशाना बना रही थीं।
IAF के हमलों से पाकिस्तान को काफी नुकसान – भारतीय वायुसेना अभी भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। संघर्ष के दौरान इकट्ठा किए गए डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष 6-7 मई की रात को शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला किया था। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। यह संघर्ष 10 मई की दोपहर तक चला। पाकिस्तान ने भारी नुकसान के बाद युद्धविराम का अनुरोध किया। IAF के हमलों से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ था।