Wednesday , February 5 2025 6:39 PM
Home / Uncategorized / ट्रंप के खिलाफ बोलने वाली बिशप ने माफी मांगने से किया इंकार, कहा- दूसरों के लिए…

ट्रंप के खिलाफ बोलने वाली बिशप ने माफी मांगने से किया इंकार, कहा- दूसरों के लिए…


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के समक्ष उनकी आलोचना करने वाली बिशप मेरिन एडगर बुड्डे (Bishop Marin Edgar Budde) ने अपनी बात के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। बिशप ने कहा कि वह दूसरों के लिए दया मांगने की अपनी बात से माफी नहीं मांगेंगी। यह घटना तब हुई जब बिशप ने वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित एक समारोह में ट्रंप की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने एलजीबीटीक्यू बच्चों और अप्रावसियों पर दया दिखाने के लिए कहा था। इस टिप्पणी के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन बिशप ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
बिशप ने कहा, “मैं दूसरों के लिए दया दिखाने की अपील करने के लिए माफी नहीं मांगूंगी।” उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी परिवारों के उन तमाम लोगों पर दया दिखाने की अपील करती हैं जो आज डरे हुए हैं, जिनमें गे, लेस्बियन, ट्रांसजेंडर बच्चे भी शामिल हैं। बिशप ने आगे कहा, “मैं आपसे हमारे समुदायों के उन तमाम लोगों पर दया दिखाने की अपील करती हूं, जो आज डरे हुए हैं। अमेरिकी परिवार, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों.. उनमें गे, लेस्बियन, ट्रांसजेंडर बच्चे हैं। वह आज डरे हुए हैं। कृपया उन पर दया दिखाइए। उन अप्रवासी बच्चों में भी डर है कि शायद उनके मां-बाप को उनसे छीन लिया जाएगा।”
बिशप ने कहा कि वह अमेरिका के उन लोगों पर दया दिखाने की अपील करती हैं जो अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अवैध प्रवासियों ने गलत काम किए हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सारे अवैध प्रवासी ही गलत कामों में हैं। वह हमारे काम करते हैं टैक्स देते हैं और अमेरिका के बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कृपया उन पर दया दिखाइए। यह घटना अमेरिकी समाज में विभाजन की गहराई को दर्शाती है, जहां नेता और धार्मिक नेता अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने हैं। ट्रंप की नीतियों की आलोचना करने वाले बिशप के बयान ने अमेरिकी समाज में एक新的 विवाद को जन्म दिया है।
ट्रंप ने बिशप की आलोचना करते हुए उन्हें सनकी वामपंथी करार दिया, लेकिन बिशप ने अपनी बात पर कायम रहने का फैसला किया है। यह घटना अमेरिकी राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाती है, जहां नेता और धार्मिक नेता अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने होंगे। बिशप के बयान ने अमेरिकी समाज में एक नए विवाद को जन्म दिया है, जहां लोग अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने हैं। यह घटना अमेरिकी समाज में विभाजन की गहराई को दर्शाती है, जहां नेता और धार्मिक नेता अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने हैं। इस घटना के बाद, अमेरिकी समाज में एक नए विवाद की शुरुआत हुई है, जहां लोग अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने हैं। यह घटना अमेरिकी समाज में विभाजन की गहराई को दर्शाती है, जहां नेता और धार्मिक नेता अपने विचारों और मूल्यों को लेकर आमने-सामने हैं।