मुंबई: प्रियंका चोपड़ा को अमेरिका की ‘W’ मैगजीन ने ‘हॉलीवुड रॉयल्स’ कैटेगरी में शामिल किया है। प्रियंका अब मैगजीन के एनुअल इश्यू के कवर पर नजर आएंगी।फिल्म ‘बेवॉच’ और टीवी शो ‘क्वांटिको’ के जरिए यूएस में पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी है।
अापको बता दें कि प्रियंका बराक ओबामा की गेस्ट लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं। उन्हें हॉलीवुड रॉयल्स की कैटेगरी में गेम चेंजर्स बताया गया है। साथ ही 14 बार इंटरनेशनल मैग्जीन्स के कवर पर नजर आ चुकी हैं।