Friday , August 1 2025 8:09 PM
Home / News / ब्रिक्स, रूस, ईरान… भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर ट्रंप का टैरिफ हमला, अमेरिका की दोस्ती का दिखावा खत्म! ये दोगलापन क्यों?

ब्रिक्स, रूस, ईरान… भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर ट्रंप का टैरिफ हमला, अमेरिका की दोस्ती का दिखावा खत्म! ये दोगलापन क्यों?

जो बाइडेन कार्यकाल के दौरान बार बार कहा गया कि भारत और अमेरिका की दोस्ती 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी है, जिसमें टेक्नोलजी से लेकर शिक्षा, अंतरिक्ष, कारोबार और सुरक्षा क्षेत्र में कई अहम समझौते किए गये। लेकिन ट्रंप ने पिछले 20 सालों की कोशिशों पर पानी फेर दिया है।
जो बाइ़डेन के कार्यकाल के वो अधिकारी, जिन्होंने बहुत मुश्किल से भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों को सींचा था, वो आज की तारीख में माथा पीट रहे होंगे। अमेरिका और भारत ने पिछले 20 सालों में रिश्तों को सामान्य से मजबूत और मजबूत से विश्वास की कसौटी पर कसने की कोशिश की है। बाइडेन कार्यकाल में रिश्तो में विश्वास की बहाली के लिए कफी काम किए गये। बाइडेन कार्यकाल के 4 सालों में अमेरिका के विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच दर्जन बार से ज्यादा अलग अलग प्लेटफॉर्म पर मुलाकात हुई। वहीं बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी की कई बार मिले। इस दौरान अमेरिका और भारत, दोनों देशों ने बार बार कहा कि विश्वास बहाली का निर्माण किया जा रहा है। अमेरिका ने इस दौरान क्रिटिकल टेक्नोलॉजी को लेकर कई समझौते किए, जिनमें भारत में नागरिक विमानों और लड़ाकू विमानों के इंजन का निर्माण भी शामिल था।
बाइडेन कार्यकाल के दौरान बार बार कहा गया कि भारत और अमेरिका की दोस्ती 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी है, जिसमें टेक्नोलजी से लेकर शिक्षा, अंतरिक्ष, कारोबार और सुरक्षा क्षेत्र में कई अहम समझौते किए गये। लेकिन ट्रंप ने पिछले 20 सालों की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। अमेरिका ने एक अगस्त से भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिए हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप ने भारत को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और पाकिस्तान का इस्तेमाल करते हुए भारत को ब्लैकमेल करने और प्रेशर बढ़ाने की कोशिश की है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कारोबार पर बातचीत की बात कही है, लेकिन टैरिफ को BRICS और रूसी तेल आयात से जोड़ा है। उन्होंने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाया है। जाहिर तौर पर ये भारत का विश्वास चकनाचूर करता है।