Monday , December 22 2025 2:25 AM
Home / News / पुतिन-जेलेंस्की को साथ लाना तेल और सिरका मिलाने जैसा… ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध रोकने को बताया सबसे मुश्किल टास्क

पुतिन-जेलेंस्की को साथ लाना तेल और सिरका मिलाने जैसा… ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध रोकने को बताया सबसे मुश्किल टास्क

अब तक छह युद्ध रोकने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए यूक्रेन की जंग को रोक पाना मुश्किल साबित हो रहा है। ट्रंप ने खुद ये बात स्वीकार की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक आयोजित करने को बहुत कठिन काम बताया है। ट्रंप ने जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात कराने को ‘तेल और सिरके’ को मिलाने की तरह मुश्किल बताया है। वॉशिंगटन में द पीपल्स हाउस प्रदर्शन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम देखेंगे कि पुतिन और जेलेंस्की के साथ काम करेंगा या नहीं। आप जानते हैं, यह थोड़ा बहुत तेल और सिरके जैसा है। जाहिर है कि उनके बीच बहुत अच्छी नहीं बनती है।’ इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने की अपनी इच्छा पर जोर दिया और कहा कि हम देखेंगे कि मुझे वहां (बैठक में) रहने की जरूरत है या नहीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘मैं नहीं जाना चाहता। मैं चाहता हूं कि वे एक बैठक करें और देखें कि क्या कर सकते हैं। लेकिन इस बीच वे लड़ते रहेंगे और लोगों को मारते रहेंगे, जो बहुत ही मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि वे 7000 लोगों को (रोजाना) खो रहे हैं, जिसमें ज्यादातर सैनिक हैं।’