Monday , April 21 2025 6:31 AM
Home / Sports / बुमराह टी20 में पहली बार कप्तान, प्रमुख खिलाड़ियों को आराम, आयरलैंड दौरे की टीम में क्या-क्या है खास

बुमराह टी20 में पहली बार कप्तान, प्रमुख खिलाड़ियों को आराम, आयरलैंड दौरे की टीम में क्या-क्या है खास

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाए जाने के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रंखला 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। बुमराह का पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर थे। इस दौरे के लिए घोषित हुई टीम में और भी कई खास बातें हैं, चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
टी20 में पहली बार कप्तान होंगे बुमराह – जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। 2022 में रोहित शर्मा को कोरोना होने पर उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी। अभी तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने टीम की कप्तानी नहीं की है। बुमराह के पास आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव नहीं है।
प्रमुख खिलाड़ियों को आराम – टी20 में पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा रहे प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे से कप्तान दिया गया है। इसमें कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ही उपकप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल का नाम शामिल है।
प्रसिद्ध कृष्णा भी वापस लौटे – चयनकर्ताओं ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। इसके बाद उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए ऑपरेशन करवाया था।
शिवम दुबे को मिला आईपीएल के प्रदर्शन का गिफ्ट – शिवम दुबे करीब साढ़े तीन साल बाद भारत के लिए कोई मैच खेलेंगे। आखिरी बार उन्होंने 2020 की शुरुआत में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने का उन्हें गिफ्ट मिला है। उन्हें एशियन गेम्स की टीम में भी जगह मिली है लेकिन उसके मुकाबले अक्टूबर में होंगे।
अय्यर-राहुल अभी भी फिट नहीं – भारतीय टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अनफिट हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। इन दोनों को आयरलैंड दौरे की टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में दोनों का एशिया कप में भी खेलने मुश्किल लग रहा है। अगर ये एशिया कप में फिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
इस प्रकार है टीम – जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।