Saturday , July 26 2025 5:19 AM
Home / News / तुर्की में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 सैनिकों की मौत

तुर्की में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 सैनिकों की मौत


अंकारा: तुर्की के इस्पार्टा प्रांत में बुधवार को सेना का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि मालवाहक विमान नियमित सैन्य अभ्यास पर था तभी एगिरदिर झील के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में दो पायलट और एक तकनीशियन सवार था जिनकी हादसे में मौत हो गई। बयान के मुताबिक हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। विमान से अंतिम बार संपर्क 09:50 बजे हुआ था। अनेक आपात दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।