
घर आने वाली है मां दुर्गा, इन चीजों की कर लें तैयारी : चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल दिन शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल दिन सोमवार तक चलेंगी। इस दौरान देशभर में नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करने से खास कृपा बरसती है। इस दौरान लगभग हर नवरात्रि करने वालों के घर में घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। इस बार नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त 2 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। चूंकि अब नवरात्रि शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, इसलिए पहले से ही कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि से पूर्व कौन-कौन सी तैयारियां कर लेनी चाहिए…
घर की साफ-सफाई कर लें : सनातम धर्म में किसी भी पर्व से पहले घर की साफ-सफाई की जाती है। इसी तरह से नवरात्रि के दौरान भी पूरे घर की साफ-सफाई की जाती है। मान्यता है कि देवता साफ घर में ही निवास करते हैं। अगर घर की साफ-सफाई नहीं करेंगे तो वह घर शुद्ध नहीं माना जाता। इसलिए अभी से ही घर की सफाई शुरू कर दें, ताकि आखिरी समय पर जल्दबादी न करना पड़े। पूजा घर की पुताई और सफाई का भी खास ख्याल रखें।
पूजा की तैयारी पहले से करें : नवरात्रि के दौरान बाजारों में काफी भीड़ हो जाती है। अब तो कोरोना प्रोटोकॉल भी 31 मार्च से समाप्त किए जा रहे हैं ऐसे में सभी लोग घरों के लिए पूजा का सामान लेने पहुंचेंगे। सतर्कता बरतते हुए हमें अभी भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि अभी से ही घटस्थापना या कलश स्थापना के लिए कलश लेकर आ जाएं और पूजा के सामान ले आएं।
पूजा के सामानों की लिस्ट बनवा लें : पूजा में कई सारे छोटे-छोटे सामान होते हैं। सारे सामान ले आने के बाद भी आखिरी में पता लगता है कि कुछ न कुछ सामान छूट गया है। इससे बचने के लिए पहले से ही पंडित जी से एक लिस्ट तैयार करवा लें और घट स्थापना से लेकर हवन तक की सामग्रियों को लिस्ट के हिसाब से ले आएं। नवरात्रि के 9 दिनों में अलग-अलग भोग की तैयारी पहले से ही करके रख लें। भोग लगाने के लिए घर में हो सकता है अलग-अलग पकवान या मिष्ठान बनें, इसके लिए पहले से ही आवश्यक सामान ले आएं और किस दिन किस चीज का भोग लगाएंगे, इस बारे में भी पहले से भी तय कर लें। साथ ही जो लोग व्रत करते हैं, वे व्रत की सामग्री भी ले आएं।
बाल-नाखून कटवा लें : नवरात्रि के 9 दिनों में बाल कटवाना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि के 9 दिनों में ऐसा करने से देवी क्रोधित हो जाती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें। अभी से ही बाल और नाखून कटवा लें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website