बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक स्कूल पर वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान चीनी मूल का F7 है। ऐसे में जानें F7 का इतिहास और इसके दुर्घटनाग्रस्त होने का इतिहास क्या है।
बांग्लादेशी वायुसेना का एक ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर ढाका के एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बांग्लादेशी अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह विमान दोपहर के समय ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह चीनी मूल का F7 जेट है। इस जेट का इस्तेमाल मूल रूप से लड़ाकू विमानों के पायलटों की ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। यह विमान इससे पहले भी कई बांग्लादेशी पायलटों की जान ले चुका है। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण विमान में आई तकनीकी खामियों को बताया गया है।
बांग्लादेशी सरकार ने क्या बताया – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय संबंधी विशेष सहायक मोहम्मद सईदुर रहमान ने कहा, “माइलस्टोन कॉलेज परिसर में वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।” इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ने दोपहर एक बजकर छह मिनट पर पर उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद वह कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ और तत्काल उसमें आग लग गई।
Home / Uncategorized / बांग्लादेश का ‘उड़ता ताबूत’ है स्कूल पर गिरा चीन का कबाड़ F7 विमान, जानें रूसी MiG-21 से कैसा कनेक्शन