
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीशर्ट पर छपे कंट्रोवर्शियल टेक्स्ट पर माफी मांगी है। दरअसल प्रियंका ने कोंडे नास्ट नाम की एक ट्रैवल मैग्जीन के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट करवाया था। शूट में प्रियंका चोपड़ा की एक टीशर्ट पर चार शब्द छपे थे।
टीशर्ट पर रेफ्यूजी, इमिग्रैंट, आउटसाइडर और ट्रैवलर लिखा था। इन सभी शब्दों को काटा हुआ था। लेकिन ट्रेवलर शब्द को काटा नहीं गया था। इस तरह की टीशर्ट पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स का शिकार होना पड़ा था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका पर कमेंट करते हुए उन्हें असंवेदनशील कहा था। लेकिन अब प्रियंका ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है। उनका कहना है कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाएं आहत हुई।
हालांकि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। टीशर्ट पर लिखे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website