Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / News / क्लिंटन और एपस्टीन के संबंधों की जांच हो… ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ जांच का दिया आदेश, यौन अपराधी से जोड़ा लिंक

क्लिंटन और एपस्टीन के संबंधों की जांच हो… ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ जांच का दिया आदेश, यौन अपराधी से जोड़ा लिंक


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि वह चाहते हैं कि अमेरिकी न्याय विभाग और संघीय जांच ब्यूरो यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन और पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच संबंधों की जांच करेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी। ट्रंप ने यह पोस्ट ऐसे समय में की है जब दिवंगत एपस्टीन के ईमेल सामने आने के बाद उनके संबंधों पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि ट्रंप अपने ऊपर उठ रहे सवालों से ध्यान बंटाने के लिए यह आदेश दिया है। ट्रंप की पोस्ट के बाद जस्टिस विभाग ने कहा है कि वह जेफरी एपस्टीन के प्रमुख बैंकों और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन समेत कई प्रमुख डेमोक्रेटों के साथ कथित संबंधों की जांच करेगा।
एपस्टीन के ईमेल खुलासे से हड़कंप – एपस्टीन के नए ईमेल जारी होने के बाद ट्रंप पर दबाव बढ़ गया है। इस बीच उन्होंने बैकिंग दिग्गज जेपी मॉर्गन चेज और पूर्व हार्वर्ड अध्यक्ष लैरी समर्स की भी जांच करने की मांग की। समर्स क्लिंटन के वित्त मंत्री हुआ करते थे। एपस्टीन के कुछ ईमेल सामने आए थे, जिसमें कुख्यात फाइनेंसर ने कहा था कि ट्रंप लड़कियों के बारे में जानते थे और उन्होंने पीड़ितों में से एक के साथ अपने घर पर घंटों बिताए थे।