Wednesday , November 19 2025 11:17 AM
Home / Sports / कोच को उम्मीद टेस्ट और वनडे टीम में भी चुने जाएंगें वेंकटेश

कोच को उम्मीद टेस्ट और वनडे टीम में भी चुने जाएंगें वेंकटेश

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चयन किए गए भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के कोच दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वेंकटेश का चयन भविष्य में  टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट दल में भी होगा। एक खास बातचीत में दिनेश शर्माजी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वेंकटेश का चयन भारतीय टीम के लिए होगा। उनके मुताबिक वेंकटेश ने आईपीएल और मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन किया और उनका मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा चल रहा है और उनका कॉन्फिडेन्स भी फिलहाल चरम पर है और क्रिकेट में आत्मविश्वास का बहुत बड़ा रोल होता है। दिनेश शर्मा बताते हैं कि वेंकटेश अंडर-16 से उनकी कोचिंग में खेल रहे हैं और उसी दौरान उनकी बल्लेबाजी की तकनीक, गेंद को पिक करने की काबिलियत और शॉट्स के पावर प्रभावित करने वाले थे। उस दौरान वेंकटेश दसवीं क्लास में विद्यार्थी थे। महाराजा यशवंतराव क्रिकेट क्लब में कोचिंग करने वाले दिनेश शर्मा बताते हैं कि ये क्लब इंदौर का बहुत ही पुराना क्लब है और यहां से कई महान खिलाड़ी निकले हैं। वे बताते हैं कि वर्ष 2011 से वेंकटेश उनकी देखरेख में खेले और उसके बाद उनका चयन हर जगह होने लगा। कोच बताते हैं कि पिछले तीन वर्षों से उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि उनका आईपीएल में चयन हो सकता था। लेकिन पिछले साल उन्होंने वनडे के विजय हजारे टूर्नामेंट में 198 रन बनाए थे और तब से ही उम्मीद बंध गई कि आईपीएल में जरूर मौका मिलेगा। दिनेश शर्मा बताते हैं कि वेंकटेश ने पहले मैच से ही एग्रेसिव और आकर्षक बल्लेबाजी की और टीम के मोमेंटम बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा करीब हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। कोच बताते हैं कि वेंकटेश में दबाव झेलने की अद्भुत क्षमता है। साथ ही वो एडजस्ट भी बहुत अच्छी तरह से करते हैं। वेंकटेश की बल्लेबाजी के अलावा वे मानसिक रुप से भी सशक्त हैं और बड़े एवं महत्वपूर्ण मैचों में आक्रामक खेल दिखाने की काबिलियत रखते हैं। कोच बताते हैं कि वेंकटेश में चुनौती स्वीकार करने की काबिलियत भी है।

साथ ही तकनीकी रुप से भी उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं और वे एक बॉर्न क्रिकेटर हैं। कोच बताते हैं कि वेंकटेश के पास कवर ड्राइव है, लिफ्ट भी करते हैं, मिड विकेट और लांग लेग पर भी खेलते हैं, साथ ही ऑन द राइस भी खेलने की काबिलियत रखते हैं। साथ ही कोच को पूरी उम्मीद है कि वेंकटेश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का करियर काफी लंबा रहेगा। इसके अलावा कोच बताते हैं कि बतौर कोच उनका विज़न इस खिलाड़ी के लिए कामयाबी लेकर आया और बचपन से ही तैयारी करते हुए समय जो विज़न लिया था ये उसी विज़न की कामयाबी है।

लेखक : विवेक शर्मा