Saturday , January 31 2026 10:33 PM
Home / News / कोरोना फ्री न्यूज़ीलैंड में फिर लौटा वायरस, दौबारा लगेगा लॉकडाउन

कोरोना फ्री न्यूज़ीलैंड में फिर लौटा वायरस, दौबारा लगेगा लॉकडाउन


न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए लेवल तीन का सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा जबकि कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद शेष देश में लेवल दो का लॉकडाउन लगाया जाएगा।

देश की प्रधानमंत्री जैकिंडा अडर्र्न ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑकलैंड में बुधवार दोपहर से लेवल तीन का लॉकडाउन लगाया जाएगा जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तीन दिन प्रशासन को स्थिति की समीक्षा करने,जानकारी जुटाने और संक्रमित व्यक्तियों से संपकर् में आये लोगों का पता लगाने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के सामने आने से देश में 102 दिनों के भीतर इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है तथा ये लोग किसके संपकर् में आने से संक्रमित हुए उसका भी पता लगाया जा रहा है।