
इंडियानाः अमरीका के इंडियाना में सुबह अचानक नोटों की बरसात होने से लोग हैरत में पड़ गए । यहां करीब 9 बजे हाईवे पर एक ट्रक हवा में डॉलर उड़ाते तेजी से दौड़ा जा रहा था और लोग पीछे से लूट मचा रहे थे। यह हैरान करने वाला दृश्य इंडियाना के सैम जोन्स एक्सप्रैस वे का है, जब ट्रक का पिछला दरवाजा हवा स् खुल गया और डॉलर के बंडल सड़क पर गिरने लगे।
इंडियाना स्टेट पुलिस के मुताबिक, कई पैसों के कई बंडल खुल गए और कैश हवा में उड़ने लगे। अमरीकी मीडिया के मुताबिक, करीब 600000 डॉलर (करीब 4 करोड़) रुपए ट्रक से नीचे गिर गए । इस मामले में जांच शुरू हो गई है।
पुलिस ने कहा कि इस दौरान कई ड्रायवर्स अपने वाहनों को रोककर कैश इकट्ठा करना लगे। पुलिस ने बताया कि नकद इकट्ठा करने के दौरान हाईवे के बीच में खतरनाक तरीकों से गाड़ियों को रोक दिया गया, जिससे भयंकर जाम लग गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website