
आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कुछ दिन मालदीव में बिताने के बाद सोमवार को सिडनी पहुंच गए। कंगारू टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही तमिल फिल्मों के सुपर स्टार धनुष के रूप में नजर आए।
वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह समय समय पर खुद की और अपनी फैमिली की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब सराहते हैं। वॉर्नर को हिंदी फिल्मों से काफी लगावा है। इसका इजहार उन्होंने कई बार अपने पोस्ट के जरिए किया है।
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले इस पूर्व कप्तान को कई टिक टॉक वीडियो में भारतीय गानों पर थिरकते हुए देखा गया है जिसमें वह एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल कर भारतीय अभिनेताओं के वीडियो क्लिप पर अपना चेहरा लगाते हैं और उसे शेयर करते रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने वनडे में कब और किस टीम के खिलाफ डेब्यू किया था? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम
वार्नर (David Warner-Dhanush) ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साउथ के अभिनेता धुनष और साई पल्लवी की कॉमेडी फिल्म ‘मारी 2’ के गाने ‘राउडी बेबी’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में धनुष की जगह वॉर्नर ने खुद का चेहरा लगाया हुआ है।
Home / Sports / तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के रोल में नजर आए डेविड वॉर्नर, फैंस बोले-इंडियन सिटिजनशिप क्यों नहीं ले लेते
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website