Sunday , December 22 2024 6:09 PM
Home / Entertainment / डेमी की दोस्त रहीं डानी ने किया इन अफवाहों को खारिज

डेमी की दोस्त रहीं डानी ने किया इन अफवाहों को खारिज


लॉस एंजलिस। डेमी लोवेटो की लंबे समय तक बैकअप डांसर व दोस्त रहीं डानी विटाली ने उन अफवाहों को खारिज किया कि वह गायिका को नशीला पदार्थ मुहैया कराती थी।
वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, विटाली के इंस्टाग्राम पर साझा किए गए भावनात्मक संदेश में डांसर ने स्पष्ट किया कि वह ‘इकामे ला कुलपा’ गायिका के पतन के लिए जिम्मेदार नहीं है।
विटाली ने लिखा, ‘‘मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी नशीले पदार्थ को न तो देखा है और न ही छुआ है। मैंने कभी नशीला पदार्थ न तो लिया है और न ही अपने किसी प्रियजन को दिया व इसके लिए प्रोत्साहित किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा वर्तमान उदासी, भ्रम, प्यार और निराशा से भर गया था।’’
अफवाह थी कि विटाली ने लोवेटो को नशीले पदार्थ की आपूर्ति की थी, जिसने विटाली को बैचेन कर दिया था।