
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारतीय टीम की स्थिति खराब होती जा रही है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही फाइनल की रेस में अपनी जगह बना ली है।
अलोक गुप्ता माउंट माउंगानुई| तेज गेंदबाज जैकब डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बे ओवल पर खेले गए टेस्ट मैच की आखिरी पारी में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। इसकी मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 323 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का मुश्किल लक्ष्य था। उसने सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 43 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 67 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से डफी के अलावा एजाज पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 575 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 420 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 306 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीन मैचों में उनके 77.78 प्रतिशत पॉइंट हैं। 6 मैचों में 6 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर हैं। 75 प्रतिशत पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। 9 मैच खेल चुकी भारतीय टीम के 48.15 प्रतिशत पॉइंट ही हैं और वह छठे नंबर पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका भी भारत से ऊपर है। टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होता है।
Home / Sports / जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका से भी नीचे टीम इंडिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website