
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में बीजेपी कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक वह जूते नहीं पहनेंगे। मोदी ने रामपाल को ऐसा व्रत दोबारा न करने को कहा।
हरियाणा के रामपाल कश्यप आजकल खूब चर्चा में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को यमुनानगर में बीजेपी कार्यकर्ता रामपाल को अपने हाथों से जूते पहनाए। दरअसल रामपाल पिछले 14 सालों से नंगे पांव थे। पीएम मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि ऐसा व्रत दोबारा न करें। दरअसल रामपाल ने ये प्रण लिया था कि जब तक बीजेपी की पूरी सरकार नहीं बन जाती और नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन जाते, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे। उनका ये प्रण इतना पक्का था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी जूते या चप्पल नहीं पहनी। उन्होंने गर्मी और सर्दी, हर मौसम में नंगे पैर ही गुजारा किया।
कौन है रामपाल कश्यप – 55 साल के रामपाल कश्यप 5वीं पास हैं। वो मजदूरी करते हैं। वो कैथल के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के और एक लड़की है। एक लड़के की शादी 3-4 महीने पहले हुई थी। उनका बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है। रामपाल 40 साल से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
आईएनएलडी ने दिया था ऑफर – रामपाल का कहना है कि वो बीजेपी से इसलिए जुड़े हैं क्योंकि ये पार्टी मजदूरों की आवाज उठाती है। जब वो छोटे थे, तो आईएनएलडी के नेता डॉक्टर इंद्र ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था। तब उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ बीजेपी का ही झंडा उठाएंगे, किसी और पार्टी का नहीं। उन्होंने कई बार आरएसएस में जाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें रास्ता नहीं मिला। वो छोटी उम्र से ही भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं।
प्रण लिया तो लोग उठाते थे मजाक – रामपाल कश्यप ने बताया कि जब उन्होंने प्रण लिया, तभी से उन्होंने जूते और चप्पल पहनना छोड़ दिया था। उन्होंने शादियों और दूसरे समारोहों में भी जूते-चप्पल नहीं पहने। वो हमेशा नंगे पैर ही जाते थे। वो ज्यादातर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं। जब लोग उन्हें बिना चप्पलों के देखते थे, तो उनका मजाक उड़ाते थे। लोग उन्हें ताने मारते थे कि ये कैसा आदमी है, नए कपड़े पहन लिए, लेकिन पैरों में चप्पल नहीं है।
बेटे की शादी में भी नहीं पहने जूते – 4-5 महीने पहले उनके बड़े बेटे की शादी हुई थी। उसमें भी उन्होंने जूते-चप्पल नहीं पहने। उनके परिवार वालों और रिश्तेदारों ने उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जूते पहनने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सर्दियों में भी वो काम करने के दौरान जूते नहीं पहनते थे। शुरुआत में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में उन्हें आदत हो गई। अब पीेम ने उन्हें जूते पहना दिए हैं, तो उनका नंगे पांव घूमने का प्रण पूरा हो गया है।
Home / Uncategorized / 14 साल तक नहीं पहने जूते, बेटे की शादी में भी रहे नंगे पैर… हरियाणा के रामपाल कश्यप ने क्यों लिया था ये प्रण?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website