Wednesday , November 19 2025 7:11 AM
Home / Uncategorized / देश भर में 3 करोड़ लखपती दीदी का लक्ष्य, ये मोदी का मिशन है… GST रिफॉर्म लागू होने पर क्या बोले पीएम मोदी

देश भर में 3 करोड़ लखपती दीदी का लक्ष्य, ये मोदी का मिशन है… GST रिफॉर्म लागू होने पर क्या बोले पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अरुणाचल की ये भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ ही देशभक्ति की ऊफान की धरती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। नवरात्रि के पहले दिन अरुणाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। बीजेपी ने इस अप्रोच को ही बदल दिया। इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं।
ईटानगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हम महिला, बहनों को आगे बढ़ाने कोशिश में जुटे हैं। देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। ये एक बहुत बड़ा मिशन है, लेकिन ये मोदी का मिशन है। मुझे खुशी है कि पेमा खांडू और उनकी टीम इस मिशन को गति दे रही है।