
मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत प्रिय है, तभी तो इस दिन उनकी विशेष पूजा- आराधना की जाती है। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार व्यक्ति के जीवन में पीड़ा और रोगों के लिए ग्रह नक्षत्र ही जिम्मेदार होते हैं। कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार मंगल ग्रह व्यक्ति के रक्त मज्जा और हड्डीयों पर प्रभुत्व रखता है। मंगल ही रोग और विकारों का शमन कर लंबी आयु प्रदान करता है। मंगलवार के दिन की गई कोई भी भूल या चूक का प्रभाव न केवल आप पर बल्कि घर-परिवार पर भी पड़ता है और अनचाहे संकटों का समना करना पड़ता है।
* मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो नमक न खाएं।
* मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मिठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।
* मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
* मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए।
* न तो नाखून काटे और न ही नेल कटर की सहायता से कोई काम करें।
* हेयर कट न करवाएं।
* धार वाला अथवा नुकीला सामान न खरीदें जैसे चाकू, कैंची आदि।
* दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाला सामान न रखें जैसे चाकू, कैंची आदि।
* भोजन ध्यान से पकाएं रोटी अथवा सब्जी जले नहीं।
* मांसाहार घर में न लाएं।
मंगलवार के दिन राशि अनुसार ये उपाय करना शुभ फल प्रदान करता है।
मेष- दूध में शहद मिलाकर किसी पेड़ पर चढ़ाएं।
वृष- 6 दाने मसूर सिरहाने रखकर सोएं।
मिथुन- गाय को गुड़ खिलाएं।
कर्क- दाएं हाथ की कलाई पर सिंदूर लगाएं।
सिंह- हनुमान मंदिर में 3 फल चढ़ाएं।
कन्या- 2 रूपए के सिक्के पर सिंदूर लगाकर भिखारी को दान करें।
तुला- किसी गरीब महिला को मिठाई भेंट करें।
वृश्चिक- लाल फूल जमीन में गाड़ दें।
धनु- किसी गरीब बच्चे को लाल कपड़ा दान करें।
मकर- पूजा घर में रेवड़ियां चढ़ाएं।
कुंभ- हनुमान जी के चित्र पर चढ़ी मौली घर के में गेट पर बांधें।
मीन- भोजपत्र पर सिंदूर से “आयु” लिखकर तिजोरी में रखें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website