
गुरूवार को भगवान बृहस्पति देव यानि विष्णु ज का दिन माना जाता है। इस दिन में सच्चे मन से उनकी पूजा करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जीवन में सुख- समृद्धि व शांति का आगमन होता है। ऐसे में कहीं आप भी पैसों से जुड़ी परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने में मदद मिलेगी।
भगवान विष्णु के मंदिर जाएं
हर गुरूवार को भगवान श्रीहरि के मंदिर जाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है। कारोबार, बिजनेस व नौकरी में तरक्की मिलने के साथ जीवन में चल रही बाधाओं मुक्ति मिलती है।
तुलसी पर चढ़ाए कच्चा दूध
गुरूवार के दिन तुलसी माता के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने से तरक्की के रास्ते खुलते है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती है।
पीले रंग के कपड़ें
भगवान श्रीहरि को पीला रंग अति प्रिय होने से इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। हर क्षेत्र में तरक्की मिलने के साथ जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। अगर कहीं आप पीले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं तो आप अपने जेब में इस रंग का रूमाल भी रख सकते हैं।
पीले रंग की मिठाई
इस दिन किसी जरूरी काम पर जाने से पहले पीले रंग की मिठाई खाकर ही घर से निकलना चाहिए। ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।
पीले फूल
गुरूवार के दिन बृहस्पति देव यानि भगवान विष्णु जी को पीले रंग के फूल अर्पित करने बेहद शुभ माना जाता है।
इस मंत्र का करें जाप
अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने, सुख- समृद्धि व खुशहाली बनाए रखने के लिए हर गुरूवार को विष्णु जी के ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
– गुरूवार के दिन भूल से भी बालों को नहीं धोना चाहिए।
– बालों और नाखूनों को काटने से भी बचना चाहिए।
– इस दिन कपड़ों को धोने से भी परहेज रखना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website